उत्तर प्रदेशलखनऊ

19 जिलों को सरकार का तोहफा

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ: भारत सरकार ने मध्यांचल के उन्नीस जिलों में बिजली व्यवस्था और बेहतर करने के लिए 4,165 करोड़ रुपये की रिवैंपड सेक्टर स्कीम को स्वीकृति दे दी है। बिजली विभाग के इतिहास में यह बड़ा फैसला हुआ है। योजना के अंतर्गत पहले चरण में 81 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड लगाए जाएंगे। साथ ही बिजली चोरी बाहुल्‍य वाले क्षेत्रों में एरियल बंडल केबल लगाए जाएंगे।

भारत सरकार मध्यांचल के उन्नीस जिलों में बिजली व्यवस्था दुरुस्‍त करने जा रही है। 

योजना के अंतर्गत सबसे पहले बिजली विभाग अपनी लंबी लाइनों को दुरुस्त करेगा और उसका मजबूत विकल्प तलाश करेगा। इस प्रयास से लाइन लास जो पंद्रह फीसद के आसपास हैं, इसका ग्राफ शून्य करने की तैयारी है। वहीं बिजली का उपभोग करने से पहले अब उपभोक्ताओं को पहले अपना मीटर रिचार्ज कराना होगा। आगामी कुछ सालों में 81 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। अभी तक जो बिजली बिल के रूप में करोड़ों रुपये का राजस्व उपभोक्ताओं के पास बिल के रूप में फंसा रहता था, वह व्यवस्था खत्म हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button