उत्तर प्रदेशराज्य

जनरल बिपिन रावत गोरखपुर पहुंचे

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सीडीएस जनरल बिपिन रावत गोरखपुर पहुंच गए हैं। गुरुवार की दोपहर में 3.15 बजे वायुसेना के विशेष विमान से गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचा। एयरफोर्स परिसर से निकलने के बाद सीडीएस कुड़ाघाट स्थित जीआरडी परिसर पहुंचे,  जहां  उन्‍होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के करीब एक घंटे बाद वह एयरफोर्स के गेस्ट हाउस पहुंचे।

 

दोपहर बाद 320 बजे सीडीएस बिपिन रावत एयरपोर्ट स्टेशन से जीआरडी जाने के लिए निकले। जिसके पहले ही गोरखपुर- कसया मार्ग पर गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया।

सीडीएस के आगमन को देखते हुए जिले की पुलिस दोपहर से ही अलर्ट थी। एयरफोर्स स्टेशन से लेकर  जीआरडी कूड़ाघाट परिसर के गेट तक इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के जवान भी मुस्तैद थे। दोपहर बाद 3:20 बजे सीडीएस बिपिन रावत एयरपोर्ट स्टेशन से जीआरडी जाने के लिए निकले। जिसके पहले ही गोरखपुर- कसया मार्ग पर गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया। दोपहर बाद 3.30 बजे सीडीएस जीआरडी परिसर में पहुंचे, जहां उन्‍होंने निरीक्षण किया। एक घंटे बाद वह एयर फोर्स के गेस्ट हाउस में चले गए। जहां तीन घंटे विश्राम करने के बाद गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। दर्शन के बाद मंदिर में भोजन करने के बाद सीडीएस रात्रि विश्राम एयरफोर्स के गेस्ट हाउस में करेंगे। उनके दो दिवसीय दौरे को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

मुख्‍यमंत्री भी गोरखपुर पहुंचे

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी गोरखपुर पहुंच गए हैं। उन्‍होंने महाराणा प्रताप इंटर कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम एवं व्‍यवस्‍था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। वहां जनरल बिपिन के साथ रात्रिभोज की व्‍यवस्‍था की गई है।

Related Articles

Back to top button