हाउस टैक्स जमा नहीं तो एक अप्रैल से..
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अगर आपने अभी तक अपना हाउस टैक्स जमा नहीं किया है तो एक अप्रैल से आपको 12 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान करना पड़ेगा। नगर निगम में हाउस टैक्स जमा न करने वालों की संख्या 2.50 लाख के करीब हो गई है। नगर निगम सीमा (विस्तारित क्षेत्र को छोड़कर) में 5.60 लाख भवन हैं। 28 मार्च तक 3.08 लाख भवन स्वामियों ने ही हाउस टैक्स जमा किया है। उम्मीद है कि यह संख्या 31 मार्च तक 3.10 लाख तक हो जाए, क्योंकि पिछले साल 3.06 लाख भवन स्वामियों ने ही हाउस टैक्स जमा किया था।

आनलाइन पेमेंट के नेट बैंकिंग के अंतर्गत 66 बैंक सम्मिलित किए गए हैं तथा सभी बैंक के डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान प्राप्त किया जाता है। क्रेडिट कार्ड में डोमेस्टिक एवं कार्पोरेट क्रेडिट कार्ड स्वीकार किया जाता है। एचडीएफसी/एक्सिस बैंक के देशभर के किसी भी काउंटर पर गृहकर का भुगतान किया जा सकता है।जिन भवन स्वामियों ने हाउस टैक्स जमा नहीं किया है, वह 31 मार्च तक उसे जमा कर दे। नहीं तो 12 प्रतिशत ब्याज देना होगा। अगर भवन कर को लेकर कोई परेशानी हो रही है तो संबंधित जोनल अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।