उत्तर प्रदेशराज्य

बारिश ने लुढ़काया पारा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में मंगलवार को दोपहर और उसके बाद पूरी रात से अब तक हो रही बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार रात भर से हो रही बल्की बारिश की वजह से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी दिनभर पूर्वी उत्तर प्रदेश मैं बारिश होगी। लखनऊ में बादल छाये रहेंगे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी व हल्की बारिश जारी रह सकती है।

लखनऊ में मंगलवार को दोपहर और उसके बाद पूरी रात से अब तक हो रही बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है। 

मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ है। बुधवार को दिन में लखनऊ का तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस वही प्रदेश में सबसे कम तापमान मेरठ में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि दो दिनों तक बारिश की वजह से मौसम में गलन बढ़ जाएगी और शीतलहर की वजह से ठिठुरन महसूस हो सकती है। बुधवार को दिन भर पूर्वी यूपी के जिले और इन से सटे हुए पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश की संभावना रहेगी।

Related Articles

Back to top button