कबाड़ बेचकर की बंपर कमाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अपने यहां के गोदामों में सड़ रहे लोहे के कबाड़ को बेचकर रेलवे ने करोड़ों रुपये की आय अर्जित कर ली। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने एक साल में कुल 17 हजार मीट्रिक टन स्क्रैप बेचा है। जिससे रेलवे को 75.76 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी रेलवे ने कबाड़ बेचकर करोड़ों की कमाई की थी।
रेलवे बोर्ड ने देश भर में मिशन शून्य स्क्रैप पालिसी को लागू किया है। इस पालिसी के तहत रेलवे के पास वर्षों से पड़े कबाड़ को बेचकर उनसे आय अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के भंडारण विभाग को वित्तीय वर्ष 2021-22 में वार्षिक स्क्रैप विक्रय का 57 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया था। लखनऊ मंडल को एवं 16 हजार 500 मीट्रिक टन के वजन का स्क्रैप बेचना था। इस अवधि में लखनऊ रेल मंडल ने कुल 75.76 करोड़ का स्क्रैप बेचा। जिसका वजन 17786 मीट्रिक टन था।