उत्तर प्रदेशराज्य
महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में कई संतों से की पूछताछ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : प्रयागराज के श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत हुई थी। महंत के मृत्यु मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरोकी टीम एक बार फिर श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी पहुंची। यहां कई संतों से पूछताछ करने के साथ ही हरिद्वार से आए महंत के कुछ शिष्यों से भी सवाल-जवाब किया गया। करीब ढाई घंटे तक छानबीन के बाद टीम वापस लौट गई।
सीबीआइ की महंत की मौत मामले में छानबीन जारी
श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी से जुड़े लोगों का कहना है कि सीबीआइ के अफसर कथित आपत्तिजनक वीडियो से लेकर महंत और आनंद गिरि के बीच विवाद के बारे में संतों से जानकारी ली। अधिकारियों ने आत्महत्या व हत्या को केंद्र बिंदु में रखकर ही छानबीन की।