उत्तर प्रदेशराज्य

प्रदेश में 352 कोरोना एक्टिव केस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में कोरोना के मामले एक दिन में चार गुना ज्यादा बढ़ गए है।सोमवार को प्रदेशभर में 7 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आएं थे वही मंगलवार को 28 नए पॉजिटिव केस मिले।इस दौरान 34 मरीज कोरोना से रिकवर हुए।फिलहाल यूपी में 352 एक्टिव केस शेष रह गए हैं जिनमें से 243 होम आइसोलेशन में है।वही एक दिन पहले जहां 69 जिलों में कोविड केस शून्य थे,मंगलवार को प्रदेश के 58 जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस नही मिले है।यूपी में 24 घंटे में एक लाख 56 हजार से अधिक सैम्पल टेस्ट किए गए।अब तक कुल सात करोड़, 8 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके है।

              यूपी में मिले 28 नए संक्रमित, 58 जनपदों में नही मिले कोविड पॉजिटिव केस

पहले 69 जिलों में थे केस शून्य,अब 58 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस,14 जिले रहे कोरोना मुक्त

प्रदेश में अलीगढ़,औरैया, बदांयू, गोंडा, उन्नाव,हमीरपुर, देवरिया, फर्रुखाबाद, हरदोई, फतेहपुर, महोबा, संत कबीर नगर, कानपुर देहात और मिर्जापुर में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य है यानी यहां पर कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।मंगलवार को प्रदेश के 58 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।सबसे ज्यादा केस मथुरा में मिले,यहां पर 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और फिलहाल 41 एक्टिव केस है।

Related Articles

Back to top button