उत्तर प्रदेशराज्य

पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर को

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना संक्रमण की लहर धीमे पड़ते ही उउत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने भी अपना सत्र पटरी पर लाने का कार्यक्रम तय कर लिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अब अपनी परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी। इसी प्रकार अन्य परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होकर 10 अप्रैल 2022 तक कराई जाएंगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को कुल 14 परीक्षाओं की तारीखें जारी हैं। इसके तहत अब पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी। इसी प्रकार अन्य परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होकर 10 अप्रैल 2022 तक कराई जाएंगी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आयोग ने पीसीएस सहित कई परीक्षाएं स्थगित कर दिया था, इसलिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करना पड़ा है।

यूपीपीएससी ने गुरुवार को 2021 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। अब पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी, जबकि पहले यह परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित थी। कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। संशोधित कैलेंडर में स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 की भर्ती बढ़ाई गई है। वहीं, अन्य परीक्षाओं की तारीखों में बड़ा हेरफेर हुआ है। खास बात यह है कि संशोधित कैलेंडर में 10 अप्रैल, 2022 तक होने वाली कुल 14 परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हुआ है, जबकि पूर्व के वार्षिक कैलेंडर में दिसंबर तक ही परीक्षाएं होनी थी

कोरोना-19 की दूसरी लहर में संक्रमण बढऩे पर यूपीपीएससी ने अप्रैल से जून तक प्रस्तावित समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।अब स्थिति सामान्य होने पर फिर परीक्षा कराने की कवायद शुरू की गई। कैलेंडर के अनुसार 25 जुलाई को यूनानी चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018 से परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अप्रैल तक आयोग कुल 14 परीक्षाएं होंगी, जबकि 15 जनवरी, 2021 को जारी किए गए कैलेंडर में 16 परीक्षाएं प्रस्तावित थीं, उसमें से तीन कराई जा चुकी हैं। यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार जरूरत पड़ने पर परीक्षा कैलेंडर में बदलाव भी किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button