उत्तर प्रदेशराज्य

 आज गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने से नहीं गुजरेंगे वाहन

 स्वतंत्रदेश,लखनऊगुरुनानक देव प्रकाश पर्व पर सोमवार को गुरुद्वारा गुरु का ताल में बड़ी संख्या में संगत पहुंचेंगी। इसको देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया है। गुरु का ताल के सामने से वाहनों को नहीं गुजरने दिया जाएगा।

  • फिरोजाबाद से मथुरा जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे।
  • मथुरा से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन रैपुरा जाट से दक्षिणी बाइपास होकर जाएंगे।
  • फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
  • ग्वालियर से हाथरस जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से इनर रिंग रोड, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे।
  • जयपुर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाइपास से गांव बाद से रोहता नहर चौराहा से इनर रिंग रोड यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे।
  • हाथरस,एटा से मथुरा जाने वाले वाहन यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे।
  • टेढ़ी बगिया चौराहा से रामबाग चौराहा की ओर भारी वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा । यह वाहन 100 फुटा रोड से कुबेरपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे ।
  • रामबाग चौराहा से गुरु का ताल की ओर आने वाले भारी वाहनों को कुबेरपुर से इनर रिंग रोड से रमाडा कट से गुजारा जाएगा।
  • रामबाग प्लाई ओवर के ऊपर से गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर आने वाले भारी वाहनों को वाटर वर्क्स फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ने से पूर्व रोककर वाटर वर्क्स चौराहा से घुमाकर वापस कुबेरपुर से इनर रिंग रोड़ से रमाडा कट होकर गुजारा जाएगा।
  • सिकंदरा तिराहा से गुरु का ताल की ओर किसी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। सभी भारी वाहनों को सिकंदरा तिराहा से वापस कर दक्षिणी बाइपास होकर अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

आंतरिक डायवर्जन

  • सिकंदरा से गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर आने वाले छोटे वाहनों को सिकंदरा तिराहा से बोदला की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • भगवान टाकीज चौराहा की ओर से गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर आने वाले छोटे वाहनों को खंदारी चौराहा से आरबीएस चौराहा से मदिया कटरा होकर गुजारा जाएगा।
  • गुरुद्वारे के सामने आरओबी पर भावना टावर की तरफ यातायात पुलिस का बैरियर लगाकर वाहनों का डायवर्जन कर अन्य मार्गों से गंतव्य को भेजा जाएगा।

अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद के अनुसार, ट्रैफिक डायवर्जन सुबह आठ बजे से देर रात कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।

Related Articles

Back to top button