छेड़छाड़ से तंग छात्रा का टूटा सब्र
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । एक युवक द्वारा लगातार की जा रही छेड़खानी से आहत छात्रा ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ निगलकर जान देने का प्रयास किया। छात्रा को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। वहां उसका इलाज किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
सफीपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी 18 वर्षीय छात्रा बुधवार को स्कूल के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान रास्ते में गांव निवासी लवकुश पुत्र रामकुमार ने उससे छेड़खानी शुरू कर दी। वापस घर आने पर उसने मां को पूरी बात बताई तब मां ने युवक से बात करने का प्रयास किया। जब युवक के पास उसकी मां पहुंची तो उसने अपनी गलती न मानते हुए उनसे अभद्रता कर दी। जब छात्रा को यह बात पता चली तो इससे आहत होकर उसने देरशाम घर में रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब छात्रा की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में स्वजन उसे कानपुर के बिठूर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर भागे। वहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। छात्रा की मां ने बताया कि उसका पति तीन माह से गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। आरोपित युवक इससे पूर्व भी बेटी से छेड़खानी करता रहता था। लेकिन उनकी बेटी ने उसे बर्दाश्त करते हुए कभी शिकायत नहीं की। जब उसने हद पार कर दी तो उसने पूरी बात उसे बताई। कोतवाली प्रभारी हरिकेश राय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।