उत्तर प्रदेशराज्य

नहीं खड़े होंगे ऑटो-टेंपो

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग चौराहों से पचास मीटर के दायरे में वाहन (ऑटो-टेंपो) खड़े करने वालों के खिलाफ एक अप्रैल से सख्त अभियान चलाने जा रहा है। चौराहे के आसपास वाहन खड़े करने पर चालान होगा। वहीं ऑटो-टेंपो को सीज तक किया जाएगा। इसके लिए यातायात विभाग ने चौराहों के पास पीली पट्टी से वाहन खड़े करने के स्थान को तय कर दिया है। वहीं पांच चौराहों पर उल्टी दिशा और सिग्नल तोड़ने वालों का ऑटोमेटिक चालान होगा।

शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन खड़ा खरने के लिए चिन्हित किए जा रहे स्थान।

शहर में इन प्रमुख चौराहों पर सुबह-शाम लगता है जाम

शहर में इन चौराहों पर सुबह नौ बजे से 11 बजे और शाम को पांच से आठ बजे के बीच जाम की स्थित रहती है। इसमें हजरतगंज चौराहा, चारबाग, दुबग्गा, कमता चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, जगरानी तिराहा, आईटी चौराहा, कैसरबाग बस स्टाप, आलमबाग नहरिया, डालीगंज पुल, आमीनाबाद चौराहा, बांस मंडी, नक्खास, चिनहट चौराहा।

Related Articles

Back to top button