पैदल चलने पर पुलिस कमिश्नर तलब
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी कैबिनेट 2.0 के शपथ ग्रहण में गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, वसुंधरा राजे सिंधिया समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शहीद पथ पर पैदल चलना पड़ा था। उस दिन ACS और ADG लेवल के अफसर जाम खुलवाने के लिए सड़क पर उतरे हुए थे। फिर आम पब्लिक को जो समस्या हुई, उसको समझा जा सकता है।मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ध्वस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने रविवार को समीक्षा बैठक बुलाई। डीजीपी के साथ उनके आवास पर हो रही इस बैठक में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को तलब किया गया है।
। जाम की वजह से अमित शाह और कई मुख्यमंत्रियों को पैदल चलकर आयोजन स्थल तक पहुंचना पड़ा था। इसे प्रोटोकॉल के उल्लंघन के साथ VIP सुरक्षा में भी बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पांच उप मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। शपथ ग्रहण में उमा भारती जाम में फंसने की वजह से पहुंच नहीं सकी थीं। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी थी।