आनंद गिरि और अन्य के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई ने जेल में बंद मुख्य आरोपी आनंद गिरि और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआइ ने लगभग दो महीने तक चली लंबी जांच पड़ताल के बाद शनिवार को सीजेएम कोर्ट में आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। मामले में अब तक करीब 152 लोगों से पूछताछ हुई है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 25 नवंबर 2021 की तारीख तय की है। महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को प्रयागराज में अपने आश्रम में मृत पाए गए थे।
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में आरोपित आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद इनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कोर्ट आनंद गिरी की जमानत अर्जी को पहले ही खारिज कर चुकी। अब इस मामले की सुनवाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए 25 नवंबर 2021 की तारीख तय की है।