इकाना स्टेडियम में जुटी भीड़
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शुक्रवार को लखनऊ में खास नजारा था। खास ही नहीं आम लोगों का जमावड़ा नजर आ रहा था। हूटर सायरन अहसास दिला रहे थे कि कोई वीआइपी आने वाला है।
सुबह नौ बजे से ही शहर में बाहरी जिलों से वाहनों का प्रवेश शुरू हो गया था। लग्जरी गाडि़यों पर नेता और उनके समर्थक मौजूद थे। हर तरफ भाजपा का झंडा लगी गाडि़या दिखाईं दे रहीं थीं। जय श्रीराम नारे भी सुनाई दे रहे थे। योगी सरकार के दूसरे शपथ समारोह को लेकर शहर में उत्साह जैसा माहौल था।
अमौसी एअरपोर्ट से लेकर शपथ समारोह स्थल इकाना स्टेडियम की सड़कों पर दूर तक वाहनों का काफिला दिख रहा था। जाम में फंसे लोग नजर आ रहे थे तो वीआइपी वाहनों का काफिला इकाना स्टेडियम की तरफ जा रहा था।
भाजपा मुख्यालय पर भी खासी भीड़ नजर आ रही थी। अतिथि ग्रहों के बाहर भी भाजपा नेताओं और विधायक और उनके समर्थकों का जमावड़ा था। वैसे तो शपथ समारोह इकाना स्टेडियम पर था लेकिन भीड़ का दबाव हजरतगंज तक में दिख रहा था। कालिदास मुख्यमंत्री आवास जाने वाली सड़क पर दूर तरफ वाहन ही दिख रहे थे।