उत्तर प्रदेशराज्य

ओवैसी की राजनीतिक यात्रा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर यूपी दौरे पर आ रहे हैं। अन्‍य राजनीतिक दलों की तरह उनकी चुनावी रणनीति में भी अयोध्‍या अहम हो गया है। लिहाजा इस बार सात सितम्‍बर को वह अपने तीन दिवसीय यूपी दौरे की शुरुआत यहीं से करेंगे। असदुद्दीन ओवैसी 6, 7 व 8 सितंबर को लखनऊ आएंगे। पार्टी प्रवक्ता आसिम वकार ने बताया कि वह यहां रुदौली और सुल्तानपुर में होने वाली पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।

                                            अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में अयोध्या अब एक ब्रांड बन गया है।

असदुद्दीन ओवैसी अपने चुनावी दौरे की शुरुआत हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से करने जा रहे हैं। अयोध्या से दौरे की शुरुआत कर वह बाराबंकी में इसका समापन करेंगे. इस दौरान ओवैसी मुल्लिमों के साथ ही दलित, वंचितों को भी साधने की पूरी जुगत में हैं। चुनाव में जीत के लिए ओवैसी कोई भी को कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। इस बार के यूपी दौरे से ओवैसी उत्‍तर प्रदेश में चुनाव को लेकर बन रहे मूड को भांपना चाहते हैं। वह मुस्लिम, अति पिछड़े और दलितों को जोड़कर एआईएमआईएम का आधार तैयार करना चाहते हैं। हालांकि उनकी यह राह इतनी आसान नहीं है।

Related Articles

Back to top button