23 किमी लंबा पथ आज रहेगा बंद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में यूपी पॉलिटिक्स का सबसे बड़ा जमावड़ा शुक्रवार यानी आज सुबह होगा। आम लोगों के लिए शहीद पथ बंद रहेगा। बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन प्लान बनाया गया है। 25 मार्च को सुबह 7 बजे से बड़े वाहनों और 9 बजे से छोटे वाहनों को बदले हुए रास्तों से भेजा जाएगा। एंबुलेंस, स्कूल वाहन समेत इमरजेंसी सेवाओं को नहीं रोका जाएगा।
अतिथियों के लिए रूट प्लान समझिए
पुलिस कमिश्नर ध्रुवकांत ठाकुर के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी (मालवाहक) वाहनों के आने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। एडीसीपी (ट्रैफिक) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर से अतिथियों के साथ ही भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता आ रहे हैं। इनके वाहनों के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने का भी रूट प्लान तैयार किया गया है।
अयोध्या रोड से आने वाले वाहन इंदिरा नहर से किसान पथ होकर गोसाईगंज, खुर्दही बाजार के रास्ते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। कानपुर रोड से आने वाले वाहन जुनाबगंज से मुड़कर मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, एचसीएल होकर पहुंचेंगे। रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज से मुड़कर गोसाईंगंज होते हुए एचसीएल तक पहुंचेंगे। सीतापुर रोड से आने वाले वाहन भिठौली से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमता, बीबीडी, किसान पथ, गोसाईगंज होकर पहुंचेंगे। आगरा से आने वाले वाहन कटी बगिया से मुड़कर मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, एचसीएल होकर जाएंगे।
शहर में आने वाले सामान्य वाहनों का रूट तय
- बाराबंकी रोड की ओर से लखनऊ शहर के अंदर आने वाले वाहन अहमदपुर पुलिस चौकी, इंदिरा नहर पुल पार करके बीबीडी, मटियारी पुल, चिनहट चौराहा, कमता तिराहा, रॉलेक्स कटिंग, पॉलिटेक्निक चौराहे से मुड़कर या सीधे जा सकेंगे।
- सुल्तानपुर की ओर से शहर में आने वाले वाहन गोसाइगंज मोड़ से सीधे कबीरपुर कट (खुर्दही बाजार) से दाहिने मुड़कर किसान पथ पुल के किनारे-किनारे होते हुए अयोध्या रोड से बाएं होकर बीबीडी, मटियारी पुल के ऊपर, चिनहट चौराहा, कमता तिराहा, रोलेक्स कटिंग, पॉलीटेक्निक चौराहा से मुड़कर या सीधे जा सकेंगे।
- रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन मोहनलालगंज बाजार, हरकंशगढ़ी, पीजीआई गेट तिराहा, उतरेठिया अंडरपास चौराहा, तेलीबाग होकर जा सकेंगे।
- कानपुर रोड से आने वाले वाहन जुनाबगंज, स्कूटर इंडिया चौराहा, नादरगंज तिराहा, अमौसी, शहीद पथ तिराहा से सीधे ट्रांसपोर्टनगर, कृष्णानगर, बाराबिरवा (अवध) चौराहा होकर जा सकेंगे।