उत्तर प्रदेशराज्य

बच्चों के वैक्सीनेशन में No-1 ये शहर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बच्चों में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच शासन ने वैक्सीनेशन ड्राइव तेज कर दी है। 12 से 14 साल उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुए एक माह से ऊपर हो चुका है। ऐसे में अभी तक उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के आंकड़ों पर गौर करें तो शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है। यहां 102.44% बच्चों को टीके की पहली डोज लगाई गई है।

102% बच्चों को लगी पहली डोज

प्रदेश में ललितपुर सबसे फिसड्‌डी

बलिया 86.27% के साथ दूसरे और 73.68 % के साथ मुजफ्फरनगर तीसरे स्थान पर रहा है। बच्चों में कोरोना टीकाकरण के मामलों में ललितपुर 7.25 % के साथ सबसे फिसड्डी जिला रहा है। हालांकि यूपी में कुल 84,64,000 बच्चों में टीकाकरण के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक केवल 31,45,455 बच्चों का ही टीकाकरण हो सका है। दूसरी डोज अभी केवल 0.02 फीसद बच्चों को ही लग सकी है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण के बीच सवाल उठना लाजिमी है कि यूपी के बच्चे कोरोना से कैसे लड़ सकेंगे?

Related Articles

Back to top button