CSK टीम की कप्तानी छोड़ी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आइपीएल 2022 के शुरू होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इस टीम की कप्तानी छोड़ दी। धौनी ने टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अगले कप्तान के तौर पर रवींद्र जडेजा का चयन किया जिन्हें इस बार सीएसके ने इस सीजन के लिए रिटेन किया था। एम एस धौनी ने सीएसके टीम की भविष्य को देखते हुए ये फैसला किया और इस तरह से उनकी कप्तानी के एक युग का अंत हो गया।
एम एस धौनी के बाद अब सीएसके टीम की कप्तानी भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा कौ सौंप दी गई है जो सीएसके टीम के साथ साल 2012 में जुड़े थे। इससे बाद से जडेजा लगातार धौनी की कप्तानी में खेल रहे थे और बतौर आलराउंडर उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। वहीं दूसरी तरफ धौनी अब सीएसके टीम के लिए कप्तानी नहीं करेंगे। धौनी आइपीएल के सबसे सफल कप्तान थे और उन्होंने पिछले सीजन तक इस लीग में कुल 204 मैचों में कप्तानी की थी।