कोतवाली में लगा ली आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखीमपुर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बुधवार रात एक युवक पलिया कोतवाली पहुंचा। वहां उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेला और आग लगा ली। यह देखते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया। पुलिसवाले कंबल लेकर दौड़े। उसे बोरा ओढ़ाकर बचाने की कोशिश की गई। लेकिन युवक 95% झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
युवक के जलने का वीडियो भी सामने आया है। वह लपटों से घिरा है, एक शख्स बोरे से आग को बुझाने की कोशिश कर रहा है। आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले युवक का नाम शिवम गुप्ता है। उसका आरोप है कि वह भाजपा विधायक के भतीजे और पुलिस की वसूली से परेशान है। इसलिए उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
घटना की सूचना पर एसपी संजीव सुमन, सीओ, एसओ सहित कई अधिकारी मौके पर पहुचे। एसपी ने क्षेत्राधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं आरोपी पुलकित साहनी पलिया विधानसभा के भाजपा विधायक हरिवंदर सिंह उर्फ रोमी साहनी का भतीजा बताया जा रहा है। आरोप है कि भाजपा विधायक के संरक्षण में ही सभी टैक्सी ड्राइवर से अवैध वसूली की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।