मॉडलिंग का काम दिलाने के बहाने युवती से दुष्कर्म
स्वतंत्रदेश,लखनऊ;मॉडलिंग का काम दिलाने के बहाने युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की एक सहेली ने भी आरोपित पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीजीआइ क्षेत्र निवासी युवती के मुताबिक इंटरनेट मीडिया के जरिए उसे मॉडलिंग के काम की जानकारी मिली थी। दिए गए नंबर पर उसने फोन किया तो शिवम उर्फ दिव्यांश नाम के युवक से उनकी बात हुई।
आरोप है कि शिवम ने काम दिलाने के लिए युवती को विभूतिखंड स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार शाम को बुलाया था। इसी दौरान आरोपित ने युवती को कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया और विरोध पर उसकी पिटाई कर दी। किसी तरह युवती कमरे से बाहर निकली और पुलिस व अपने परिचितों को घटना की जानकारी दी। युवती के परिचित वहां पहुंचे तो आरोपित भाग निकला। पीडि़ता ने विभूतिखंड थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है। उधर, पुलिस अभी मामले की पड़ताल कर ही रही थी कि पीड़िता की एक सहेली ने भी शिवम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। युवती का कहना है कि आरोपित ने उसे अपना नाम वासु सोनी बताया था और मॉडलिंग का काम दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया था।