आत्मा को झकझोर देती है फिल्म-गिरिराज सिंह
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ (The Kashmiri Files) इन दिनों काफी चर्चा में है। दर्शकों की वाहवाही लूट रही ये फिल्म बाक्स आफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी द कश्मीरी फाइल्स देख ली है। फिल्म देखकर गिरिराज सिंह अपने आंसुओं पर काबू नहीं कर सके और रोने लगे। सिनेमा हाल से बाहर निकले गिरिराज सिंह ने रुंधे गले से उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत भी की।
इससे पहले, गिरिराज सिंह ने इस कश्मीर पंडितों के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला भी किया था। गिरिराज सिंह ने कहा था कि लाखों पंडितों की दुर्दशा पर जिनके आंसू सूख गए थे इस फिल्म ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस ने भारत के पंडितों के साथ क्या किया? अब जनता जान गई है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दा सबके सामने है।