उत्तर प्रदेशराज्य

किसान सम्मान निधि की प्रकिया में हुआ बदलाव

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अगर चाहिए तो अब किसानों को ई-केवाईसी कराया अनिवार्य है। इसके लिए उन्हें न सिर्फ अपने बैंक खाते के साथ पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध कराना होगा। बल्कि हर हाल में आगामी 31 मार्च तक वह फोन नंबर आधार संख्या से भी लिंक करा लेना होगा। ताकि लाभार्थियों को आगामी अप्रैल से जुलाई तक का किश्त जारी किया जा सके। अगर किसान ऐसा नहीं करते हैं तो आगामी किश्त में परेशानी हो सकती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की प्रकिया में अब बदलाव किया गया है।

चौमासा किश्त की भुगतान प्रक्रिया में हुआ बदलाव
उप निदेशक कृषि अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 की अप्रैल से जुलाई तक की चौमासा किश्त की भुगतान प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। जिसके तहत अगले 31 मार्च के बाद भुगतान प्रक्रिया बैंक खाता संख्या से परिवर्तित कर भारतीय राष्ट्रीय भुदतान निगम (NPCI) द्वारा तय आधार संख्या की मदद से आधार संख्या पर आधारित हो जाएगी।

जिले में 2,65821 किसानों को PM किसान सम्मान निधि का मिल रहा है लाभ
अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि लाभार्थी किसान किसी पंजीकृत जनसेवा केंद्र पर जाकर एक ही बार में दोनों प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक करा लेना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में दो लाख 65 हजार 821 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button