उत्तर प्रदेशराज्य
गोवा में इस बार कांटे की टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ;गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को हुए मतदान के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीएमसी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के बीच है। बता दें कि 14 फरवरी को हुई वोटिंग के दौरान 78.94 फीसद मतदान दर्ज किया गया था।

गोवा विधानसभा चुनाव में सीएम और भाजपा नेता प्रमोद सावंत, पूर्व सीएम और टीएमसी उम्मीदवार चर्चिल अलेमाओ, विपक्ष नेता और कांग्रेस उम्मीदवार दिगंबर कामत, भाजपा नेता रवि नाइक, निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मीकांत पारसेकर और पूर्व सीएम विजय सरदेसाई की साख दांव पर लगी है। वहीं गोवा के पूर्व सीएम और भाजपा के दिग्गज नेता रहे मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का मुकाबला आप के सीएम चेहरे अमित पालेकर से है।