उत्तर प्रदेशलखनऊ
लखनऊ समेत 14 शहरों में स्मार्ट इलेक्ट्र्रिक बसें आठ माह में
लखनऊ समेत सूबे के 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बस संचालन की तारीख तय कर दी गई है। मई 2021 तक इलेक्ट्र्रिक बस डिपो तैयार करते हुए स्मार्ट बसों को लाए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 14 में से 12 शहरों के इलेक्ट्र्रिक बस मेंटिनेंस डिपो नगर निगम तैयार कराएगा। मेरठ और आगरा डिपो के लिए सरकार की ओर से धनराशि दी जाएगी। इस आशय का शासनादेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि लखनऊ समेत 14 शहरों में इलेक्ट्रिक नगर बस सेवा का संचालन इस साल के नवंबर माह तक पूरा होना था। कोरोना की वजह से वह लेट हो गया है। अब कार्रवाई तेजी से शुरू हुई है।
14 शहरों में जल्द शुरू होगा इलेक्ट्र्रिक बस मेंटिनेंस डिपो का काम
लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, झांसी, शाहजहांपुर, मथुरा-वृंदावन, आगरा व प्रयागराज में इलेट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाने हैं।
संयुक्त निदेशक नगरीय परिवहन निदेशालय अजीत सिंह बताते हैं कि काेरोना काल की वजह से रुका पड़ा का अब जल्द शुरू हो जाएगा। 12 जिलों में इलेक्ट्र्रिक बस मेंटिनेंस डिपो नगर निगम 14 वें एवं 15 वें वेतन आयोग से करवाएगा। अन्य संसाधन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। सात सौ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रदेश के 14 शहरों में होगा। 600 बसों को भारत सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। वहीं शहर की सौ नगर बसों के लिए प्रदेश सरकार मदद करेगी। प्रत्येक बस के लिए करीब 45 लाख रुपये की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में तिथि तय करते हुए आदेश जारी कर दिए गए हैं।