उत्तर प्रदेशराज्य

अखिलेश /योगी जी की वोटिंग लिए अपील

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर-प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आज अंतिम चरण के लिए मतदान शुरु हो चुका है। 7वें चरण के लिए 9 जिलों के 54 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहें है। इससे पहले आज सभी दलों के नेताओं ने मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और प्रियंका गांधी ने जनता से इस अंतिम चरण में जमकर मतदान करने की अपील की है।

 जनता से बड़े नेताओं की अपील:

राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के लिए करें मतदान- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के लिए मतदान करने की अपील की है। सीएम ने कहा है कि, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा. अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।’

अखिलेश बोले- नव-निर्माण के लिए करें वोटिंग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें! जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।’

मायावती ने कहा- बसपा सबसे बेहतर विकल्प
मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर जनता से बीएसपी को वोट देने की अपील की। मायावती ने लिखा है ‘यूपी में पूर्वांचल के 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीट पर आज 7वें चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी है ताकि आपके वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी आदि से मुक्त जनहित व जनकल्याण को समर्पित आपकी आजमाई हुई बीएसपी सरकार यहां बन सके, जिसमें ही सबका हित सुरक्षित। इसके साथ ही मायावती ने दूसरा ट्वीट किया है और लिखा है ‘साथ ही, जातिवादी, साम्प्रदायिक, संकीर्ण, द्वेषपूर्ण व अहंकारी सोच से काम करने वाली सरकार से मुक्ति मिल सके जिसकी चक्की में यूपी की जनता पिछले 10 वर्षों से पिस रही है तथा ’अच्छे दिन’ के इंतजार में कभी सपा तो कभी भाजपा पर बेवजह भरोसा करती रही है। केवल बीएसपी पर ही भरोसा उचित।’

अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए करें वोट-प्रियंका गांधी

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता से वोट देने की अपील करते हुए ने लिखा है कि ‘उत्तर-प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आज अंतिम चरण का चुनाव है। प्रदेश के लिए ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों की बात करे। ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को बेहतर बनाने का विकल्प आपके सामने रखे. सोच-समझकर जिम्मेदारी से मतदान करें।’

Related Articles

Back to top button