उत्तर प्रदेशराज्य

कल कराएगा पीएम आवास की लॉटरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा तैयार फ्लई ऐश ईंट के तैयार किए गए प्रधानमंत्री आवास की लॉटरी लविप्रा आज से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में करने जा रहा है। लॉटरी में करीब साढ़े छह हजार लोगों ने आवेदन किया है। वहीं पीएम आवास की संख्या दोनों योजनाओं में 4,512 के आसपास है। यह लॉटरी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चार दिनों तक चलने वाली है।

       बसंत कुंज योजना में लविप्रा फ्लैटों को बनाने का काम काफी तेजी से कर रहा है।

बसंत कुंज योजना में लविप्रा फ्लैटों को बनाने का काम काफी तेजी से कर रहा है। प्राधिकरण के अभियंताओं ने बताया कि आगामी दो से तीन माह में कब्जा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना की लॉटरी नौ व दस फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। वहीं शारदा नगर योजना में लॉटरी डालने का काम 11 व 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।

लविप्रा नई व पुरानी टाउनशिप मिलाकर छत का सपना करेगा पूरी

वर्ष 2021 लविप्रा कई काम करने जा रहा है। सालों से डंप पड़ी बसंत कुंज इसका उदाहरण है। डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लविप्रा मोहान रोड, सुलतानपुर और प्रबंध नगर योजना पर भी काम कर रहा है। इन्हें भी फेस वाइज शुरू करने की तैयारी है। डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बसंत कुंज योजना में अभी 250 भूखंडों की लॉटरी जल्द ही निकाली जाएगी। इसके लिए ले आउट बनाने के निदेZश दिए गए हैं। फिर वाणिज्यक भूखंडों की नीलामी प्राधिकरण करेगा। इसी बीच मोहान रोड योजना में लविप्रा आवासी भूखंड देने की योजना बना रहा है।

 

Related Articles

Back to top button