जॉब्सराज्य

परीक्षाएं नहीं होगी स्थगित, अध्यक्ष ने किया स्पष्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया,आईसीएआईकी ओर से प्रस्तावित सीए फाइनल ,इंटरमीडिएट  और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा अपने तय शेड्यूल पर यानी कि 1 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगी। इस बात की पुष्टि ICAI के अध्यक्ष ने की है। यह जानकारी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी  ने एक ट्विटर करके जानकारी दी है। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में एक ट्वीट करके लिखा, “सीए की परीक्षा स्थगित करने की संभावना पर मैंने आज ICAI के अध्यक्ष से बात की है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने संबंधित प्रमुख व्यक्तियों से बात की है और कोई रास्ता समझ नहीं आ रहा है। इसलिए अब इस मुद्दे को मैं आगे लाकर नहीं जा सकता हूं।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडियाआईसीएआईकी ओर से प्रस्तावित सीए फाइनल इंटरमीडिएट) और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा अपने शेड्यूल  1 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगी।

कोरोना काल में सीए की परीक्षा स्थगित कराने के लिए छात्र-छात्राओं ने राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से गुहार लगाई थी। इसके बाद सांसद ने इस बारे में  ICAI के अध्यक्ष से बात की है। लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। इसलिए अब वह इस मुद्दे को आगे लेकर नहीं जा सकते हैं।  चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा देश के 207 शहरों और विदेशों में 5 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 1 नवंबर से शुरू होगी और 18 नवंबर, 2020 को खत्म होगी। सीए परीक्षा सभी दिनों के लिए एक शिफ्ट में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं 3 और 4 के लिए फाउंडेशन पेपर दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button