उत्तर प्रदेशलखनऊ
CBSE और ISC रिजल्ट में देरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:12वीं बोर्ड के परिणाम न आने और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से पत्र जारी होने के बाद अब राजधानी के राजकीय व सहायता प्राप्त महाविद्यालयों ने स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने 25 जुलाई तो अन्य सभी ने 30 जुलाई तक आवेदन का मौका दिया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय पहले ही स्नातक की तिथि 30 जुलाई कर चुका है। कालेजों का कहना है कि परीक्षा परिणाम आने के बाद ही मेरिट और काउंसलिंग का शेड्यूल जारी होगा। इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय व ज्यादातर कालेजों में दो अप्रैल से स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। उम्मीद थी कि जून तक परिणाम आ जाएंगे।