उत्तर प्रदेशराज्य

UP विधानसभा में सपा नेता धरने पर बैठे

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसानों के संगठन के द्वारा भारत बंद के आह्वान का खास असर नहीं दिखाई पड़ा। मंगलवार की सुबह आम दिनों की तरह शहर के आवागमन और मार्केट का खुलना शुरू हुआ। हालांकि कुछ बड़े दुकानदार या चाय की दुकानों के मालिक ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर रखी है। शहर के हजरत गंज लालबाग अमीनाबाद कैसर बाग समेत तमाम शहर की मार्केट अपने तय समय खुलने लगी। वहीं विधानसभा के अंदर समाजवादी पार्टी के तीन एमएलसी मौन धारण करते हुए धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेता धरने पर बैठे हैं। एमएलसी सुनील साजन एमएलसी आनंद भदौरिया, आशु मलिक धरने पर बैठे हैं।

लखनऊ में 65 जगहों पर चक्का जाम होने की संभावना है। हालांकि सुबह हजरतगंज में रोज की तरह लोगों को सुबह सड़कों पर निकले।

दुबग्गा मंडी बंद, नवीन गल्ला मंडी खुली, मिला जुला दिखा असर
दुबग्गा गल्ला मंडी में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। भारत बंद के ऐलान के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। दुबग्गा मंडी में रोजाना हजारों लोगों की भीड़ लगती थी। दुबग्गा गल्ला मंडी पूरी तरीके से बंद है। वहीं लखनऊ से सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी पूरी तरीके से खुली पाई गई मंगलवार की सुबह गल्ला मंडी के आढ़तियों ने फल बेच रहे हैं।

नवीन गल्ला मंडी के फ्रुट एण्ड वेलजिटेबल वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रिंकू सोनकर ने कहा की अगर मंडी न खुलती तो यह सामान सारे बर्बाद हो जाते हैं और किसान खुद फल और सब्जियां लेकर आ रहा है आज ही छह गाड़ियां मटर आई जैसे कि रोज आती है।

किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष समेत एक दर्जन नेता पुलिस हिरासत में
भारत बन्द को लेकर पुलिस की कार्रवाई शुरू करते हुए किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को पुलिस ने लखनऊ में उनके कार्यालय से हिरासत में लिया। वही कुछ अन्य राजनीतिक संगठनों के लोगों को भी पुलिस में हिरासत में ले रखा है किसान संगठनों के नेताओं पर लगातार पुलिस की निगाहें बनी हुई है। बीते सोमवार रात को ही किसान संगठनों से जुड़े कुछ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

लखनऊ ग्रामीण के 65 स्थानों पर होगा प्रदर्शन, रहेगा जाम
प्रदेश प्रवक्ता भाकियू आलोक वर्मा ने बताया कि, यह सभी जाम 11 बजे दोपहर से 3 बजे शाम तक रहेगा। जिसमे एम्बुलेंस ,छात्र छात्रा इनको आने -जाने की अनुमति रहेगी। लखनऊ में गांव से लेकर मुख्यमार्ग पर 65 स्थानों पर जाम किया जायेगा। दिल्ली बार्डर से प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने जारी किया है।

Related Articles

Back to top button