उत्तर प्रदेशराज्य
बेरहम बेटे ने की पिता की हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है। थाना हाईवे के गांव नरहौली में शनिवार को एक युवक ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को रजाई में लपेटकर आग लगा दी। सूचना मिलने के बाद जब तक थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक शव बुरी तरह जल चुका था। हाईवे पुलिस ने जले शव को कब्जे में लिया। आरोपी युवक को भी हिरासत में लिया गया है।

गांव नरहौली में शनिवार की सुबह गांव के अमृत लाल (55 वर्षीय) का शव कमरे में जलता मिला। शव को रजाई में लपेटकर जलाया गया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि बेटा मकान बेचना चाहता था, लेकिन पिता इसका विरोध कर रहा था। इसके चलते बेटे ने पिता की हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।