उत्तर प्रदेशराज्य

लोहिया संस्थान के डॉक्टर भी हड़ताल पर

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:केजीएमयू के बाद अब डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों ने भी कल सुबह आठ बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। नीट पीजी की काउंसलिंग में हो रही देरी की वजह से वह चिकित्सा सेवाओं को ठप रखेंगे। ऐसे में जांच और इलाज संबंधी सेवाएं बाधित रहेंगी। इससे ओपीडी आने वाले मरीजों के सामने मुश्किल हो सकती है।

 

केजीएमयू के बाद अब डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआइएमएस) के जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों ने भी कल सुबह आठ बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है

लोहिया संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बुधवार को भी नीट पीजी के दाखिलों में देरी के विरोध में प्रदर्शन किया। दोपहर दो बजे के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने हाथो में बैनर पोस्टर लेकर प्रशासनिक भवन के सामने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन शुरू किया। रेजिडेंट एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. मनोज ने बताया कि प्रदर्शन में इमरजेंसी में तैनात किसी भी रेजिडेंट को शामिल नहीं किया। वहीं जो रेजिडेंट प्रदर्शन करने आए वो सभी ड्यूटी कर के आए थे। आंकोलोजी विभाग के डा. रौनक ने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रेजीडेंट डाक्टर शुक्रवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। इस दौरान रेडियोलॉजी से लेकर अन्य जांच सेवाएं और ओपीडी का कार्य पूरी तरह ठप किया जाएगा। उनका कहना है कि रेजिडेंट डाक्टरों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

 किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डॉक्टर भी पिछले तीन दिनों से नीट पीजी काउंसलिंग कराए जाने को लेकर धरना दे रहे हैं। इस धरने में जूनियर रेजिडेंट सरकार से पीजी की काउंसलिंग जल्दी से जल्दी कराए जाने की मांग कर रहे हैं। ये सभी मरीजों के इलाज और आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं में किसी भी तरह का व्यवधान न आने देने को भरसक प्रयास कर रहे हैं।

ओपीडी में भी बुधवार को कुछ लोग जांच करवाने के लिए लाइन में थे तो कुछ ओपीडी में डॉक्टर से खुद को दिखाने के लिए इंतज़ार करते दिखे। बुधवार को कुल 2811 लोगों ने ओपीडी में पंजीकरण करवाया।बालागंज से आए अनुराग को रक्त कैंसर है। सुबह 11 बजे से ओपीडी आए थे। उन्होंने बताया कि ओपीडी की लाइन में तीन घंटे बाद उनका नंबर आया। तब डाक्टर को दिखा सके।

Related Articles

Back to top button