उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी चिकित्सा शिक्षा विभाग का नोटिफिकेशन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश के मेडिकल कालेजों में संचालित डीएनबी कोर्स अब सरकारी सेवा के डाक्टरों को ही दाखिला मिलेगा। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नीट पीजी की काउंसलिंग के माध्यम से ही इसमें दाखिले लिये जा रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने 21 फरवरी को इसका आदेश जारी कर दिया है।

त्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डीएनबी कोर्स के लिए अहम बदलाव किया है। 

प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने डीएनबी पाठ्यक्रम में सिर्फ सेवारत डाक्टरों के ही दाखिले स्वीकृति दी है। स्वास्थ्य विभाग में लोक सेवा आयोग से डाक्टरों की भर्ती होती है। प्रदेश में डीएनबी की कुल 69 सीटें हैं। नीट पीजी के प्रथम चरण की काउंसिलिंग में आधी सीटों पर दाखिले लिए भी जा चुके हैं। ऐसे में द्वितीय काउंसलिंग के लिए जारी नोटिफिकेशन में रिक्त सीटों पर कार्यरत डाक्टरों के दाखिले की अनिवार्यता की गई है। अभी तक आधी सीटों पर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर और आधी ओपन सीटों पर सामान्य अभ्यर्थियों को दाखिला देने का नियम था। नए नियम में डीएनबी पाठ्यक्रम में सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों को ही दाखिला दिया जाएगा। अब सभी सीटों पर कार्यरत एमबीबीएस डाक्टर ही दाखिला ले सकेंगे। यूपी नीट पीजी प्रथम चरण की काउंसिलिंग में ओपेन श्रेणी के तहत आवंटित दाखिले भी निरस्त कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button