उत्तर प्रदेशराज्य

रेलवे लाइन राष्ट्र को करेंगे समर्पित

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइने देश को समर्पित करेंगे। पीएमओ की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा। यही नहीं प्रधानमंत्री मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को रवाना भी करेंगे। प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) का यह कार्यक्रमण शाम साढ़े चार बजे होगा।

 शुक्रवार को ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइने देश को समर्पित करेंगे। 

620 करोड़ रुपये आई है लागत

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण पर लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस परियोजना के जारिए किए गए निर्माण कार्यों में 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, तीन प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल शामिल हैं।

यह होगी सहूलियत

माना जा रहा है कि इन लाइनों के निर्माण से मुंबई में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात में सहूलियत होगी। साथ ही लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में अब तक आ रही रुकावटों को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा। यही नहीं इन लाइनों की मदद से शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी।

Related Articles

Back to top button