उत्तर प्रदेशराज्य

जनसंपर्क के दौरान महिला पार्षद पर हमला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी में 23 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने जनसंपर्क को तेज कर दिया है। मगर इस दौरान जनप्रतिनिधियों को आमजनों के अक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है। एक ऐसा ही मामला लखनऊ में सामने आया है। जनजनसंपर्क के दौरान मंगलवार दोपहर विकासनगर इलाके के लोहियानगर वार्ड से भाजपा पार्षद मिथलेश चौहान पर कन्हई का पुरवा में एक महिला ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान महिला ने उन पर नाली का गंदा पानी फेंका और कार पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। पार्षद के साथ मौजूद अन्य समर्थकों ने किसी तरह उन्हें वहां से बाहर निकाला।

राजधानी में 23 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने जनसंपर्क को तेज कर दिया है।

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोपहर समर्थकों के साथ पार्षद मिथलेश जनसंपर्क कर रही थीं। उनका आरोप है कि इस दौरान कन्हई का पुरवा में ब्रजरानी ने उनसे गाली-गलौज की। नाली का गंदा पानी उन पर और समर्थकों पर फेंका। बचाव में समर्थकों ने पार्षद को एक घर में भेज दिया। इस पर ब्रजरानी ने कार पर पथराव कर दिया। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं लोगों के अनुसार आरोपित महिला इलाके में कार्य नहीं होने से नाराज थी। इस दौरान नेता जब वोट मांगने पहुंचे तो वह भड़क गई।

Related Articles

Back to top button