उत्तर प्रदेशराज्य

बैलों को ले जा रहा ट्रक पलटा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गदागंज थाना क्षेत्र के माधवपुर जंगल के पास शनिवार को तकरीबन नौ बजे सुबह बैलों को लादकर ऊंचाहार की तरफ जा रहा एक ट्रक अचानक पलट गया। इससे करीब 25 मवेशियों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है । स्थानीय लोगों की मदद से चार मवेशियों को जिंदा बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर मवेशियों के शवों को ट्रक से बाहर निकलवाने का काम शुरू कर दिया है।

गदागंज थाना क्षेत्र के माधवपुर जंगल के पास शनिवार को तकरीबन 9 बजे बैलों को लादकर ऊंचाहार की तरफ जा रहा एक ट्रक अचानक पलट गया

मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा है। हादसा बहुत ही भीषण था। ट्रक की स्पीड अधिक होने से वह अनियंत्रित हो गय। पलटने की वजह से मवेशी उसके नीचे दबकर मर गए। कई मवेशी गंभीर रूप से घायल हैं। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक में फंसे मवेशियों को बाहर निकालने का काम चल रहा है ट्रक चालक फरार हो गया है। ट्रक मालिक पर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही चल रही है। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन बैलों को कहां ले जाया जा रहा था। इतनी अधिक संख्या में बैलों को ले जाने का उद्देश्य क्या था। 

Related Articles

Back to top button