उत्तर प्रदेशराज्य

राज्यसभा में उठा हिजाब विवाद

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:संसद के बजट सत्र की कार्यवाही आज भी जारी रहेगी। संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में आम बजट 2022-23 पर चर्चा जारी रहेगी। अर्थव्यवस्था को लेकर सांसद अपने विचार और सुझाव रखेंगे। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 और 11 फरवरी को इस चर्चा का जवाब देंगी।

संसद के दोनों सदनों में आज भी आम बजट 2022-23 पर चर्चा जारी रहेगी।

हिजाब विवाद पर बोले खड़गे

वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए जानबूझकर ये किया गया है, कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कर्नाटक हमेशा एकजुट होकर रहा है। इसके पीछे राजनीतिक पार्टियां काम कर रही हैं: कर्नाटक हिजाब विवाद पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

देश में ईसाई अल्पसंख्यकों और उनकी संस्थाओं पर हो रहे हमले को लेकर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।

– भाजपा सांसद सीमा द्विवेदी ने संसद भवन में भारत रत्न लता मंगेशकर की तस्वीर लगाने को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।

– झारखंड में कोयले के अवैध खनन को लेकर भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।

संसद के दोनों सदनों में शिक्षा, महिला, बाल विकास, युवा कार्यक्रम और खेल संबंधी स्थायी समिति के प्रतिवेदन पेश होंगे।

– सभा की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधि समिति के विवरण भी लोकसभा में पेश होंगे।

– आज लोकसभा की संचार और सूचना प्रोद्योगिकी पर स्थायी समिति की बैठक होगी। साथ ही वित्त संबंधी स्थायी समिति की बैठक भी होगी।

Related Articles

Back to top button