24 घंटे में मिले नए मरीज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, राजधानी में मौत का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। सोमवार को जहां 423 नए संक्रमित मिले। वहीं, एक मरीज ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। इसके अलावा 661 मरीजों ने संक्रमण पर जीत हासिल की है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 4280 पर आ गई है।

सर्दी- जुकाम और बुखार जैसे हल्के लक्षणों के बाद कोरोनावायरस की जांच करवाने वालों में से 107 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले कांटैक्ट ट्रेसिंग में 98 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, यात्रा कर वापस लौटे 44 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अलग-अलग अस्पतालों में सर्जरी और इलाज से पहले कोरोनावायरस की जांच करवाने वालों में से आठ व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों के सात स्वास्थ्य कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं।
कमांड अस्पताल में जांच करवाने वाले 24 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना से राजधानी में एक मरीज की मौत हो गई। 80 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को सीओपीडी के साथ हाइपरटेंशन, पार्किशन की भी समस्या थी। कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें एक निजी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।