शिक्षक भर्ती आंदोलन को चंद्रशेखर का सपोर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ के ईको गॉर्डन में बुधवार को 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी और एसी कोटे में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया। इस दौरान उनका समर्थन करने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों से बातचीत भी की। दरअसल, बीते दिन मंगलवार को सीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पर अभ्यर्थियों पर लाठी भांजी गई थी। उसमें कई घायल हो गए थे। उसी के बाद चंद्रशेखर उनका हाल जानने के लिए पहुंचे हैं।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चंद्रशेखर को ज्ञापन भी सौंपा। अभ्यार्थियों ने बताया कि ओबीसी और एससी कोटे की सीट दूसरों को दी गई है। इस दौरान उन्होंने महिला प्रदर्शनकारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को पूरे प्रदेश में बढ़ाया जाएगा। आंदोलकारियों ने बताया कि इसको लेकर शिक्षा मंत्री और सीएम को ज्ञापन भी दिया गया। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। चंद्रशेखर ने पूरे प्रदेश में आंदोलन को मजबूत करने का आश्वासन दिया। कहा कि उनकी पार्टी और कार्यकर्ता इसके इसके समर्थन में है।