उप मुख्यमंत्री सिराथू से करेंगे नामांकन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधनासभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी ने कौशाम्बी के सिराथू से प्रत्याशी बनाया है। केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कौशांबी जिले में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा। भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रभारी केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।
कौशांबी में सिराथू विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ा धाम के शीतला माता मंदिर में शीश नवाया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में केशव मौर्य अपना नामांकन शुभ मुहर्त में दोपहर 12:30 बजे करेंगे। उन्होंने सुबह सबसे पहले पैतृक निवास में मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद अपनी माता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।