उत्तर प्रदेशराज्य

गृह विभाग की समीक्षा बैठक

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के गृह विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगले 100 दिनों के अंदर अयोध्या एसटीएफ का गठन किया जाए। अपर मुख्य सचिव गृह 1938 में गृह विभाग के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में पुलिस सुधार के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जाए ।

100 दिनों में एसटीएफ अयोध्या यूनिट का होगा गठन

गृह विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में माफिया की अबतक अवैध ₹2081 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। सीएम ने इसके अलावा सभी कैबिनेट मंत्री अब फील्ड में जाएंगेइसके निर्देश दिए हैं। 18 मंडलों के लिए 18 टीमें गठित कर 18 सप्ताह के लिए कार्यक्रम तैयार किया जाए। उत्तर प्रदेश सचिवालय को दलालों से मुक्त रखा जाय। इसके लिए फील्ड के अधिकारियों को अनावश्यक सचिवालय न बुलाया जाय न ही कोई भी फाइल किसी भी पटल पर 3 दिन से ज्यादा लंबित न रहे।

-एसटीएफ यूनिट ऑफ पीएसी बटालियन समेत स्पेशल टीम के गठन का भी निर्देश-अगले 100 दिन में STF अयोध्या यूनिट का गठन हो-जालौन,मिर्ज़ापुर, बलरामपुर में महिला पीएसी बटालियन का गठन-देवबंद,बहराइच,अलीगढ़, कानपुर सहित अन्य ATS सेंटर्स की कार्रवाई तेज हो

-होमगार्ड्स को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले

-महिला पुलिसकर्मियों की संख्या दोगुना किया जाय

​​​​​​​-यूपी SSF के लिए सहारनपुर, मथुरा, प्रयागराज, गोरखपुर में बटालियन गठन हो-सीतापुर पीएसी की 3 वाहिनियों में एक अयोध्या,मुरादाबाद की एक वाहिनी को संभल में तैनात की जाय।

​​​​​​​-बदायूं,लखनऊ में क्रमशः अवंतीबाई ,उदादेवी के नाम पर महिला बटालियन का संचालन अगले 2 वर्ष में शुरू हो

-ट्रैफिक उल्लंघन पर जुर्माने चालान को स्पॉट पर ही जमा करने की सुविधा हो,डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान व्यवस्था हो-मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर स्टेट ऑफ आर्ट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना हो।

Related Articles

Back to top button