स्वतंत्र देव सिंह के बोल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुजफ्फरनगर के खतौली, मीरापुर और सदर विधानसभा क्षेत्र के की वोटर्स के साथ बैठक की घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार में मुजफ्फरनगर अपराध का नहीं बल्कि व्यापार का गढ़ बन रहा है। यह जिला निवेशकों की पहली पसंद है। यहां चारों तरफ हाईवे का जाल बिछ गया है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बन जाने से मुजफ्फरनगर दिल्ली के और करीब आ गया है। इसी के साथ-साथ बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है.

खतौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी के समर्थन में मतदाताओं के साथ बैठक में उन्होंने योगी मोदी की सरकार बनी रहने के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क भी किया।प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज मनाए जा रहे हैं। अब तक 33 जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हुआ है। कोरोना जैसी महामारी में भी देश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोया। 15 करोड़ लोगों को महीने में दो बार मुफ्त राशन दिया जा रहा है।