उत्तर प्रदेशराज्य

चुनाव में फिर साड़ी की एंट्री

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आधी आबादी यानी महिलाओं का दिल जीतने के लिए भाजपा ने इस बार नई रणनीति अपनाई है। वह साड़ियों के जरिए लोगों के दिल में उतरना चाहती है। साड़ियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें प्रिंट करवाई जा रही हैं। ऐसा पहली बार है, जब साड़ियों पर मोदी-योगी की जोड़ी नजर आ रही है। इन पर भाजपा के नारे भी छपे हैं। पिछले चुनावों में ऐसा कहीं देखा नहीं गया।

इस तरह की करीब 50 हजार साड़ियों के लिए अब तक यूपी के 4 शहर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और वाराणसी से ऑर्डर बुक हो चुके हैं। सूरत में कारोबार कर रहे गोरखपुर और कानपुर के दो व्यापारी यूपी के 40 जिलों में साड़ियों का कारोबार कर रहे अपने व्यापारियों के मार्फत एक लाख साड़ियां बिना किसी आर्डर के भेज रहे हैं। ये सभी साड़ियां सूरत में बन रही हैं, क्योंकि देश की सबसे सस्ती साड़ी वहीं बनती हैं। बताया जा रहा है कि दो लाख साड़ियों के लिए एक दो दिन में ऑर्डर मिलने वाला है।।

Related Articles

Back to top button