आचार संहिता की उड़ीं धज्जियां
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भाजपा व सपा प्रत्याशी नामांकन के दौरान आचार संहिता का खूब उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस भी तमाशबीन बनी है। सोशल मीडिया पर वीडियो या फिर लखनऊ तक मामला गूंजने पर ही कार्रवाई हुई है। 2-3 दिन पुराने वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा और सपा के पांच प्रत्याशियों पर पुलिस ने अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज किए हैं।
भाजपा कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल सदर बिलवेश्वर नाथ मंदिर से पैदल यात्रा निकालते हुए कमिश्नरी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ने के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया गया। जगह-जगह डीजे बजाकर स्वागत किया जा रहा था। इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और गुब्बारे व झंडे हटवाए। सदर पुलिस ने शाम को आचार संहिता उल्लंघन, कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने की धाराओं में भाजपा कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल, नितिन बालाजी, पीयूष उर्फ सन्नी शर्मा, आकाश गुप्ता, शिवम राय, हरीश साहू को नामजद करते हुए पचास के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है।
आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन में सपा के सरधना प्रत्याशी अतुल प्रधान, रालोद की कैंट प्रत्याशी मनीषा अहलावात, चंद्रवीर सिंह, हरपाल सैनी, उपेंद्र प्रधान, संदीप प्रधान अरुण अहलावत समेत 250 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है।