उत्तर प्रदेशराज्य

भ्रष्टाचार रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार रोकने के साथ ही आवंटियों की समस्याओं को एक निर्धारित अवधि में दूर करने के लिए वृहद योजना तैयार की है। योजना के तहत अब सारा काम आनलाइन होगा। कुल मिलाकर जिन फाइलों की चाल बेहद धीमी होती थी, अब वह न सिर्फ तेज होगी बल्कि संबंधित कर्मचारी का प्रमोशन, वेतन बढ़ोत्तरी भी उसके कार्य को देखकर की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर लविप्रा के आइटी शाखा ने लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के समक्ष पूरा खाका बनाकर रखा है। अगर यह व्यवस्था लागू होती है तो लविप्रा की लाखों फाइलें जो आवंटियों से जुड़ी हैं, उनका ब्योरा आगामी दो से पांच साल में आनलाइन होगा। कोई भी अफसर व बाबू फाइल का ब्योरा डालकर उसकी स्थिति को जान सकेगा।

एलडीए भ्रष्टाचार रोकने के साथ ही आवंटियों की समस्याओं को एक निर्धारित अवधि में दूर करने के लिए वृहद योजना तैयार की है। 

लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि इस व्यवस्था को बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करना होगा। इसके लिए लविप्रा के हर अनुभाग में कंप्यूटर चाहिए होंगे। अब यह व्यवस्था बनाने के लिए चरणबद्ध योजना बनाई जा रही है। जेम्स पोर्टल के जरिए करीब ढाई सौ कंप्यूटर खरीदने की तैयारी है। उद्देश्य है कि कम से कम लागत में बेहतर कम्प्यूटर खरीदे जाए। इसके साथ ही संपत्ति में तैनात सैकड़ों बाबुओं के डिजिटल हस्ताक्षर बनवाए जाएंगे। सामान्य तौर पर एक डिजिटल हस्ताक्षर बनवाने में हजारों का खर्च आता है। यह सारी व्यवस्था को लागू करवाने में लविप्रा को डेढ़ करोड़ के आसपास खर्च करना होगा। फिर प्राधिकरण में भ्रष्टाचार की चाल धीमी हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button