तस्करी करने वाले अब तुरंत पकड़े जाएंगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आचार संहिता लगने के बाद पुलिस कमिश्नरेट अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाने लगी है। वहीं, शराब तस्करों और माफियाओं को चिन्हित कर अब पुलिस उन्हें जिला बदर करने की कार्रवाई भी शुरू करने जा रही है। इसके लिए जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर योजना बना ली है। वहीं, शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए शहर के बाहरी इलाकों में बार्डर पर चेकिंग और चेक पोस्ट बनाए गए हैं।
शराब तस्करों के खिलाफ चले अभियान में पुलिस ने छापेमारी कर घर के अंदर शराब बना रहे बंथरा के नानमऊ में रहने वाले संजय कुमार के घर रविवार रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 120 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 200 लीटर लहन नष्ट कर दिया। इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, सोमवार सुबह रहीमनगर पड़ियाना के पास से पिपहरी निवासी सहदेव को गिरफ्तार किया गया है। सहदेव के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।