उत्तराखंड
केदारनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी का केस दर्ज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी 112 पर कॉल करके केदारनाथ मंदिर को उड़ानें की धमकी के मामले में गुरुवार को लखनऊ में FIR दर्ज की गई। धमकी भरी यह कॉल 20 दिन पहले आयी थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि राज ध्रुव सिंह नाम के व्यक्ति ने यह कॉल की थी। फिलहाल उसकी लोकेशन हरिद्वार में मिल रही है।
डायल 112 के आपरेशन कमांडर सुभाष कुमार के मुताबिक 22 दिसंबर को अंजान नंबर से कॉल आयी थी। कॉल करने वाले ने केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। नम्बर की छानबीन में पता चला कि फोन राज ध्रुव सिंह नाम के व्यक्ति ने कॉल किया था। जांच के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।