उत्तराखंड

आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम में की विशेष पूजा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम में विशेष पूजा की। उत्तराखंड में बर्फ पडऩे के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा एक दिन बढ़ गया है। रविवार को केदारधाम में पूजन के बाद उनका सोमवार को बदरीनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ चमोली में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह के शिलान्यास तथा भूमि पूजन का कार्यक्रम था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह केदारनाथ से बदरीनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रायत भी थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह केदारनाथ से बदरीनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रायत भी थे। दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने बदरीनाथ धाम में प्रवेश कर विशेष पूजा-अर्चना की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बदरीनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ चमोली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास के साथ ही भूमिपूजन किया। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी थे। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केदारनाथ धाम में बाबा का दर्शन किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 12 वर्ष बाद बाबा केदारनाथ का दर्शन करने उत्तराखंड पहुंचे थे। जब बाबा का बुलावा आया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने न ठंड की परवाह की, न ही बर्फबारी की।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से चमोली के तहसील जोशीमठ में में बदरीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी लागत करीब 11 करोड़ है। इसमें 40 कमरों के साथ रेस्टोरेंट, कॉन्फ्रेंस हाल, डारमेट्री और पाॄकग की सुविधा होगी। इस भवन का निर्माण गढ़वाल (उत्तराखंड) शैली के आॢकटेक्चर और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में कराया जा रहा है। यह करीब दो साल में बनकर तैयार होगा। इसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाले पर्यटक ठहर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button