डीएम ने जारी किया आदेश
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद देर से सही लखनऊ जिला प्रशासन अब सक्रिय होने लगा है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी निर्देश दिया है कि कोविड संक्रमित जरूरतमंद व्यक्ति के यहां राशन किट पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही सभी मरीज के यहां मेडिकल किट भी पहुंचाना अनिवार्य कर दिया गया है। लखनऊ में रविवार को 1100 से ज्यादा कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। ऐसे में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नगर निगम समेत सभी प्रमुख विभागों के साथ बैठक कर यह फैसला किया है।
अभिषेक प्रकाश ने होम आइसोलेट मरीजों की निरंतर मॉनिटरिंग का निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसे मरीज किसी भी स्थिति में बाहर नहीं घूमने चाहिए। वहीं सभी लोगों को पर्याप्त मेडिकल किट मिले , इसके लिए एक लाख किट तैयार करने का निर्देश दिया है। लखनऊ में अभी सक्रिय 3500 से ज्यादा पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में जहां 1115 मरीज निकले वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या महज 35 रही। लखनऊ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढते जा रही है।