सुरेश रैना ने पंजाब पुलिस से हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की
चेन्नई सुुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज व पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंजाब में हुए अपने रिश्तेदार की हत्या के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात सबके सामने रखी और पंजाब पुलिस से आग्रह किया कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। रैना ने जो ट्वीट किया उसके मुताबिक उनके फूफा के परिवार पर अटैक किया गया था जिसमें उनकी जान चली गई थी। यही नहीं उनकी बुआ और उनके दोनों बच्चे भी घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है।
सुरेश रैना ने ट्वीट किया और लिखा कि- मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो कुछ भी हुआ वो बहुत ही भयंकर है। मेरे फूफा की हत्या कर दी गई और मेरी बुआ व मेरे दो कजन को काफी इंजरी हुई। दुर्भाग्य से मेरे एक कजन की पिछली रात मौत हो गई जो पिछले कई दिनों से अपनी जिंदगी से जंग लड़ रहा था। मेरी बुआ की हालत अभी भी गंभीर है और वो लाइफ सपोर्ट के सहारे हैं।
वहीं उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि- अब तक हमें ये पता नहीं लग पाया है कि आखिर को उस रात क्या हुआ था और किसने ये किया था। मैं पंजाब पुलिस से अनुरोध करता हूं कि वो इस मामले को देखें। हमें कम से कम ये जानने का हक है कि इस विभत्स घटना को किसने अंजाम दिया। उन क्रिमिनल्स को नहीं छोड़ना चाहिए जिससे कि आगे वो इस तरह की और घटना को अंजाम दे सकें।