उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में तबादले

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी सरकार ने शुक्रवार रात को नौ डिप्टी एसपी और सात एएसपी का तबादला कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के मद्देनजर कर दिया। वहीं नई डीपीसी के बाद 42 सीओ को डिप्टी एसपी पद पर प्रोन्नत के आदेश जारी कर दिए। इस डीपीसी के बाद जल्द ही एएसपी पद पर एक बड़ी तबादला लिस्ट जारी हो सकती है।

पुलिस विभाग की तरफ से जारी तबादला लिस्ट में पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी महेन्द्र पाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एलआयू अलीगढ़, पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी मेरठ प्रीती सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू मेरठ, पुलिस उपाधीक्षक एटा कमलेश त्रिवेदी को पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू बरेली, सहायक सेना नायक पीएसी वाराणसी अखिलेश राय को पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, पुलिस उपाधीक्षक शामली अमित सक्सेना को सहायक सेना नायक पीएसी गाजियाबाद, पुलिस उपाधीक्षक गाजियाबाद बिजेन्द्र सिंह भड़ाना को पुलिस उपाधीक्षक शामली, पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी विनोद कुमार शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक ललितपुर, पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी सीतापुर विनोद कुमार द्विवेदी को पुलिस उपाधीक्षक हरदोई और पुलिस उपाधीक्षक प्रतापगढ़ संजीव कटियार को पुलिस उपाधीक्षक सोनभद्र के पद पर भेजा गया है।

ACP श्वेता श्रीवास्तव समेत 42 सीओ बने ASP

दूसरी तरफ अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस, सुल्तानपुर लाल भरत कुमार पाल को अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा, गोरखनाथ मन्दिर, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ अनिल कुमार झा को अपर पुलिस अधीक्षक / स्टाफ आफिसर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध गोरखपुर डॉ महेन्द्र पाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, गोरखपुर बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button